` टयूरिस्ट बस की टक्कर से युवक की मौत
Latest News


टयूरिस्ट बस की टक्कर से युवक की मौत

Youth killed by collision of tourists bus share via Whatsapp

Youth killed by collision of tourists bus

नवीन गोयल,ब्यूरो,मुजफ्फरनगरः
एन एच 58 हाईवे पर टयूरिस्ट बस की टक्कर लगने से बाईक सवार राज मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को पीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मतृक युवक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया। उत्तराखंड रूडकी के गांव रामपुर निवासी 28 वर्षीय मुर्सलीन पुत्र युनुस छपार अपनी ससुराल में रहकर राज मिस्त्री का काम कर रहा था। युवक रविवार की सुबह अपनी बाईक से पुरकाजी चिनाई कार्य करने आ रहा था। छपार टोल प्लाजा के निकट सामने से आती  टयूरिस्ट बस नम्बर- आर जे 19 पीबी 5058 ने गलत साईड में आकर बाईक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरोे ने डायल 100 को फोन कर एक्सीडेंट की सूचना दी। मौके पर पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से पुरकाजी पीएचसी भिजवाया। जहां पर चिकित्सको ने मतृ घोषित का दिया। सूचना पर मतृक के रिश्तेदार व परिजन भी पीएचसी पहुंच गए और शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पुलिस को सौंप दिया। उधर युवक की मौत से परिजनो में गम का माहौल है। बताया गया कि युवक की शादी 6 साल पहले हुई थी,और युवक के अभी दो छोटे छोटे बच्चे है।

Youth killed by collision of tourists bus

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी