` डी.सी और सी.पी द्वारा पी.ए.पी फलाईओवर का काम 31 मार्च से पहले-पहले पूर्ण करने के दिये निर्देश
Latest News


डी.सी और सी.पी द्वारा पी.ए.पी फलाईओवर का काम 31 मार्च से पहले-पहले पूर्ण करने के दिये निर्देश

Instructions for completion of work of PAP flyover by DC and CP before 31st March share via Whatsapp

Instructions for completion of work of PAP flyover by DC and CP before 31st March


ट्रैफिक की समस्या से लोगों को मिलेगी राहत

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जालन्धर के डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिशनर  गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज पी.ए.पी 3लाईओवर पर काम कर रहे कंपनी को निर्देश किया कि वह इस वक्कारी प्रोजैक्ट का काम 31 मार्च से पहले पूर्ण करें। दोनों अधिकारी द्वारा पी.ए.पी फलाईओवर पर चल रहे काम का निरीक्षण करते हुए काम पर संतुष्टी को अभिव्यक्ति किया।  उन्होने कहा कि इस काम को आने वाली 31 मार्च तक पूर्ण करना जिला प्रशासन का लक्ष्य है और इस सबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं की जायेगी। उन्होने कहा कि इस काम के लिए अपेक्षित मिट्टी का प्रबंध गाँव नारंगपुर और चौलांग से कर दिया गया है। जिससे इस काम को समय पर पूर्ण किया जा सके। उन्होने कहा कि पी.ए.पी चौक पर बन रहे फलाईओवर का काम 31 मार्च तक पूर्ण किया जायेगा जबकि रामा मंडी में बनाए जाने वाले फलाईओवर को जून महीने के अंत तक पूर्ण किया जायेगा। उन्होने इस अहम प्रोजैक्ट के लिए कंपनी को पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया।  उन्होने कहा कि यह विश्वसनीय बनाया जाये कि यह काम समय बद्ध ढंग से पूर्ण हो जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर दोनों आधिकारियों को बताया गया कि पी.ए.पी 3लाईओवर का काम पूर्ण होने के बाद पी.ए.पी चौक पर लगने वाले ट्रैफि़क जाम से राहत मिलेगी। यह बताया गया कि पी.ए.पी चौक पर आने वाले 70 से 80 प्रतिशत ट्रैफि़क जोकि अमृतसर या जम्मू जाती है इस फलाईओवर को प्रयोग करेगा और बाकी ट्रैफि़क शहर के अंदर जायेगा। इससे पी.ए.पी चौक पर  होने वाले ट्रैफि़क की समस्या से राहत मिलेगी। वर्णनयोग्य है कि 3.20 किलोमीटर लंबे इस प्रोजैक्ट का काम पिछले एक दशक के करीब समय से बंद पड़ा थी यह प्रोजैक्ट दिल्ली से जालंधर के द्वारा अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, पठानकोट, जम्मू आने जाने वाले यात्रियों के लिए लाभदायक  सिद्ध होगा।
इस अवसर पर अन्यों  के अतिरिक्त  सहायक कमिशनर पुलिस जंग बहादुर शर्मा और अन्य  भी उपस्थित थे।

Instructions for completion of work of PAP flyover by DC and CP before 31st March

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी