` पंजाबः अमृतसर में एलिवेटिड पुल की निर्माणाधीन स्लैब गिरी, लोगों के दबे होने की आशंका
Latest News


पंजाबः अमृतसर में एलिवेटिड पुल की निर्माणाधीन स्लैब गिरी, लोगों के दबे होने की आशंका

Punjab: Elevated bridge slab under construction fall down in Amritsar, people are likely to buried share via Whatsapp

Punjab: Elevated bridge slab under construction fall down in Amritsar, people are likely to buried


मजदूरों को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया


इंडिया न्यूज सेंटर,अमृतसरः
पंजाब के अमृतसर शहर में तबाही का मंजर रुकता नजर नहीं आ रहा है। पिछले दिनों जहां शहर में 3 मौते हुई हैं, वहीं माल रोड़ की सड़क धंसी एवं आज रात्रि 9 बजे के आसपास एलिवेटिड पुल की निर्माणाधीन स्लैब गिर गई। गनीमत रही कि राहगीर जहां बाल-बाल बचे, वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि  पुल बनाने वाले कुछ मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं। वर्णनीय है कि पंजाब भर में जहां पंजाब सरकार द्वारा रैड अलर्ट जारी किया गया है, वहीं एलिवेटिड पुल के रैंपों पर काम करने वाली कंपनी पंजाब सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए भारी बरसात में पुल की स्लैबे डाल रही थी जिस पर काम करते हुए स्लैब -एक हिस्सा नीचे गिर गई। उसी समय एक राहगीर अपनी गाड़ी में अपनी बच्ची एवं ड्राइवर के साथ अपनी मंजिल की ओर जा रहा था कि उनकी गाड़ी के ऊपर पुल का मलबा गिर गया। इसमें किसी को जानी नुक्सान नहीं पहुंचा। लोगों का कहना है कि जंहा सारे पंजाब में सरकार ने रैड अलर्ट जारी किया हुआ है और कंपनी बिना किसी की परवाह किए बिना अपना काम करने में लगी हुई है।   प्रत्यक्षदॢशयों के मुताबिक सारा दिन उक्त पुल की स्लैब का निर्माण चल रहा था, जिसमें 6 मजदूरों के गिरने की सूचना मिली। एम्बुलैंस में सभी मजदूरों को गुरु नानक देव अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया और सभी खतरे से बाहर हैं। इस मौके पर एम्बुलैंस के साथ-साथ ए.डी.सी.पी.-1 जगजीत सिंह वालिया, एच.एस.ओ. गगनदीप सिंह, एच.एस.ओ. सुखबीर सिंह, ए.डी.सी. हिमांशु अग्रवाल, एस.डी.एम. राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि पुल के मलबे में कोई व्यक्ति या मजदूर फंसा न हो इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को देखने के निर्देश दिए। पी.डब्ल्यू.डी. के द्वारा यह निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान 6 मजदूरों के गिरने की सूचना मिली है जिनको उपचार के लिए गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से 4 तो खतरे से बाहर बताए जा रहे जबकि 2 मजदूरों की हालत गंभीर होने की सूचना मिली है। हालांकि की इसकी पुष्टि ए.डी.सी.पी.-1 जगजीत सिंह वालिया ने भी की है।

Punjab: Elevated bridge slab under construction fall down in Amritsar, people are likely to buried

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी