` पंजाबः जालंधर के लंबापिंड में तेंदुए ने मचाया उत्पात, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

पंजाबः जालंधर के लंबापिंड में तेंदुए ने मचाया उत्पात, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

Punjab: Leopard comes in lamba pind Jalandhar; more than half a dozen people injured share via Whatsapp

Punjab: Leopard comes in lamba pind Jalandhar; more than half a dozen people injured


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
पंजाब के जालंधर शहर के लंबा पिंड में वीरवार सुबह जगंल से एक तेंदुआ घुस आया, जिसने दिन भर वन विभाग और पुलिस को खूब छकाया। तेंदुए के हमले में वन कर्मी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। तेंदुए को देखने के लिए जालंधर और आसपास के गांवों की भारी भीड़ इलाके में जमा हो गई। रात दस बजे  समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आ पाया था। वन विभाग की टीम मौके पर तैनात है,तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। लंबा पिंड के निवासी सोढी ने बताया तेंदुेआ उनके प्लाँट में घुस गया और तुंदुए ने उसपर हमला किया।  उन्होंने बताया कि तेंदुआ आवारा कुत्तों से भी भिड़ा था और बुरी तरह से जख्मी भी हुआ था। इसके बाद गुरुद्वारे से इलाके में घोषणा कर दी गई कि लोग अपने घरों में दरवाजे बंद कर लें, बच्चों को घरों से न निकलने दिया जाए। इसके बाद तेंदुआ भागकर दीवारों को फांदता हुआ एक पुराने घर में घुस गया। इसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई। ब्लाक फारेस्ट अधिकारी जसवंत सिंह ने गन से बेहोशी के इंजेक्शन दागे जो तेंदुए को लगे लेकिन लोगों की चीखों पुकार से तेंदुआ बेहोश नहीं हुआ। कुछ क्षण के लिए वह निढाल होकर जाल में फंसा, लेकिन लोगों की चीखों को सुनकर उसने फिर छलांग लगाई और दीवार पर चढ़कर गेट फांदता हुआ गली में चला गया। इस दौरान उसने जाल पकड़कर खड़े वन मुलाजिम प्रदीप कुमार व उसके सहयोगी रमेश कुमार को घायल कर दिया। इसके अलावा तेंदुए ने ओम प्रकाश, करनैल सिंह पर भी हमला किया। इसके बाद तेंदुआ गुरमेल सिंह के घर घुस गया। लोगों ने शोर मचाया तो वह भागता हुआ प्राइमरी स्कूल के पास परमजीत पम्मा के घर जा घुसा। इस दौरान उसने एक व्यक्ति को घायल कर दिया, जिसको अस्पताल ले जाया गया। रात 10 बजे तक तेंदुआ काबू नहीं आया तो पम्मा के उस कमरे पर लोहे का जंगला लगा दिया गया जिस कमरे में तेंदुआ घुसा हुआ था। इसके बाद दीवार को तोड़ने की योजना बनाई गई।

Punjab: Leopard comes in lamba pind Jalandhar; more than half a dozen people injured

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post