` पंजाब गौशाला महांसंघ का प्रतिनिधि मंडल ऊर्जा मंत्री से मिला

पंजाब गौशाला महांसंघ का प्रतिनिधि मंडल ऊर्जा मंत्री से मिला

Representatives of Punjab Gaushala Mahasangh meets Power Minister share via Whatsapp

 Representatives of Punjab Gaushala Mahasangh meets Power Minister

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
राज्य की 472 गौशालाओं की नुमायंदगी करते हुए पंजाब गौशाला महांसंघ के प्रतिनिधिमंडल ने साझा तौर पर अखिल भारतीय गऊ सेवा मिशन के स्वामी कृष्णा नंद के नेतृत्व में पंजाब के बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ और खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू से मुलाकात करके अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उनके साथ पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर सुश्री निमिशा मेहता भी मौजूद थीं।  उनके  द्वारा मंत्री को बताया गया कि गऊशालाओं की वित्तीय स्थिति बहुत बुरी है और वह सिर्फ दान के सहारे ही गुज़ारा कर रहे हैं। इसलिए गौशालाओं के बिजली बिल माफ किये जाए। उन्होंने मुफ़्त बिजली सेवा की पुन: बहाली के लिए इस मामले में तुरंत मंत्री के दख़ल की मांग की। इसके इलावा गाओं के छप्पड़ों के लिए सहायता की मांग भी की गई। स्वामी कृष्णा नंद ने बताया कि सभी गौशालाएं आवारा गायों से भरी पड़ीं हैं। उन्होंने कहा कि जब गायें दूध देना बंद कर देती हैं तो उनको डेयरी किसानों द्वारा गलियों में खुला छोड़ दिया जाता है जिससे यह पशु दुर्घटना का कारण बनते हैं और इन आवारा पशुओं के कारण घटे हादसों में बहुमूल्य जानें चलीं जातीं हैं। इसलिए इन आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए। दोनों मंत्रियों ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को ध्यान से सुना। ऊर्जा मंत्री ने नुमायंदों को भरोसा दिलाया कि वह गऊशालाओं की मुफ़्त बिजली सेवा का मुद्दा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के ध्यान में लाएंगे और इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए पूरा जोर लगाएंगे।  भारत भूषण आशु ने दोहराया कि सरकार बिजली बिलों की माफी के साथ साथ गौशालाओं के लिए मुफ़्त बिजली सेवा की सुविधा को भी बहाल करेगी और प्रतिनिधिमंडल की जायज मांगों को सम्बन्धित विभागों तक पहुंचाया जायेगा।

Representatives of Punjab Gaushala Mahasangh meets Power Minister

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post