` बुधवार को होगा भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला

बुधवार को होगा भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला

The first match of the India-New Zealand One day series will be on Wednesday. share via Whatsapp

The first match of the India-New Zealand One day series will be on Wednesday.


पांच मैच की वनडे सीरीज़ का पहला मुक़ाबला बुधवार नेपियर में खेला जाएगा भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच

 
कीवी टीम को भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

स्पोर्टस डेस्कः
ऑस्ट्रेलिया के सफल दौरे के बाद अब भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 5 मैच की वनडे सीरीज़ का पहला मुक़ाबला  बुधवार को नेपियर में होने जा रहा है। कप्तान विराट कोहली का यह पहला न्यूज़ीलैंड दौरा है ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड में भी जीत का दौर जारी रखना चाहेंगे। भारतीय टीम इस समय जिस शानदार फॉर्म में है उससे न्यूज़ीलैंड के लिए दिक्कत ज्यादा नज़र आती है लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि कीवी टीम अपनी ज़मीन पर मेन इन ब्लू के लिए घातक साबित होगी। भारत के पास ओपनिंग में शिखर धवन और रोहित शर्मा का दम है तो कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी ताबड़तोड़ है। ख़ासकर धोनी तो न्यूज़ीलैंड में ज्यादा असरदार साबित हुए है। धोनी ने न्यूज़ीलैंड में अब तक 10 मैच खेले है जिसमें 76 की औसत से इस बल्लेबाज़ ने 456 रन बनाए है जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है। वहीं गेंदबाज़ में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की फिरकी कीवी बल्लेबाज़ों के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है जबकि पेस अटैक में भुवनेश्वर कुमार की स्विंग न्यूज़ीलैंड की फिज़ा में अपना असर दिखा सकती है। न्यूज़ीलैंड की बात करें तो टीम के पास कौलिन मुनरो के रूप में घातक ओपनर है तो केन विलियमसन के रूप में सुलझा हुआ कप्तान जबकि रौस टेलर के रूप में मध्यक्रम को मज़बूती देता बल्लेबाज़। वहीं गेंदबाज़ी में लॉकी फर्ग्यूसन,ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी है तो वहीं स्पिन में ईश सोढ़ी का कमाल है। आंकड़ों की बात करे तो भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अब तक 101 वनडे हुए है जिसमें 44 में न्यूज़ीलैंड ने तो 51 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि 1 मुक़ाबला टाई और 5 बेनतीजा रहे है। बहरहाल इस बार दोनो ही टीमें जीत से लबरेज़ होकर एक दूसरे से टकराने के लिए तैयार है ऐसे में जीत और हार जिस ओर भी जाए रोमांच का सैलाब पूरे उफ़ान पर होगा।

The first match of the India-New Zealand One day series will be on Wednesday.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post