` ब्रेक्ज़िट पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री की योजना संसद में खारिज

ब्रेक्ज़िट पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री की योजना संसद में खारिज

UK Prime Minister's Plan on Breakage Dismissed in Parliament share via Whatsapp

UK Prime Minister's Plan on Breakage Dismissed in Parliament


अंर्तराष्ट्रीय डेस्कः
ब्रेक्सिट यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की ब्रितानी प्रधानमंत्री थेरेसा मे की योजना को संसद ने भारी बहुमत से ख़ारिज कर दिया है। थेरेसा मे की योजना को 432 सांसदों ने ख़ारिज कर दिया और उन्हें केवल 202 सांसदों का समर्थन मिल सका। यहां तक कि ख़ुद थेरेसा मे की कंज़र्वेटिव पार्टी के 118 सांसदों ने विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर इस डील के ख़िलाफ़ वोट दिया। किसी बिल या मसौदे पर यह किसी भी मौजूदा सरकार के लिए सबसे बड़ी हार है। हांलाकि विपक्षी लेबर पार्टी के तीन सांसदों ने डील का समर्थन किया। प्रधानमंत्री थेरेसा मे की योजना को मिली इस ऐतिहासिक हार के बाद विपक्षी लेबर पार्टी ने सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास मत का प्रस्ताव दिया है। सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास का प्रस्ताव पर आज बहस हो सकती है। अगर आज थेरेसा मे सदन का विश्वास हासिल करने में नाकाम रहती हैं तो उन्हें या किसी और को 14 दिनों के अंदर सदन का विश्वास हासिल करने का मौक़ा मिलेगा। लेकिन अगर कोई सरकार नहीं बन पाती है तो फिर ब्रिटेन में आम चुनाव की घोषणा होगी।

UK Prime Minister's Plan on Breakage Dismissed in Parliament

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post