` यूपी में लोकसभा चुनाव में 38-38 सीटों पर लड़ेंगे सपा-बसपा

यूपी में लोकसभा चुनाव में 38-38 सीटों पर लड़ेंगे सपा-बसपा

SP-BSP will contest 38-38 seats in Lok Sabha elections in UP share via Whatsapp

SP-BSP will contest 38-38 seats in Lok Sabha elections in UP

कांग्रेस के लिए यूपी में दो सीटें छोड़ी

इंडिया न्यूज सेंटर,लखनऊः
उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच बहुप्रतिक्षीत गठबंधन पर शनिवार को सपा व बसपा  दोनों दलों ने मुहर लगा दी है। लखनऊ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दोनों दलों ने इसका एलान किया है। राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से बसपा 38 और सपा 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि 2 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं. अन्य दो सीटें दोनों दलों ने अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ रखी है। संवाददाताओं से बात करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर दोनों दल अपने प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। बसपा प्रमुख ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन देशहित में उठाया गया कदम है, जो लंबे समय तक चलेगा।

भाजपा ने सपा-बसपा गठबंधन को बताया अवसरवादी

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को अवसरवादी बताते हुए कहा कि यह गठजोड़ सिर्फ सत्ता हासिल करने के मकसद से किया गया है।भाजपा ने भरोसा जताया कि अगर सभी विपक्षी दल एक साथ आ जाएं तब भी भाजपा के विजय रथ को नहीं रोक पाएंगे।

SP-BSP will contest 38-38 seats in Lok Sabha elections in UP

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post