` लोक सभा मतदान के दौरान मतदाताओं की बड़ी भागीदारी के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत
Latest News


लोक सभा मतदान के दौरान मतदाताओं की बड़ी भागीदारी के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत

DC INITIATES SIGNATURE CAMPAIGN TO ENSURE MASSIVE PARTICIPATION OF THE VOTERS IN LS POLLS share via Whatsapp

DC INITIATES SIGNATURE CAMPAIGN TO ENSURE MASSIVE PARTICIPATION OF THE VOTERS IN LS POLLS

·        SAYS STUDENTS AND YOUTH COULD PLAY A MAJOR ROLE IN STRENGTHENING DEMOCRATIC SYSTEM IN THE COUNTRY

 जिलाधीश ने युवाओं को लोकतंत्र की मज़बूती के लिए आगे आने का दिया न्योता

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
लोक सभा मतदान दौरान लोगों और विशेष कर युवाओं की बड़ी हिस्सेदारी को यकीनी बनाने के लिए डिप्टी कमिशनर जालन्धर  वरिन्दर कुमार शर्मा की तरफ से स्थानीय के.ऐम.वी.कालेज में एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई जिस के द्वारा विद्यार्थियों को अपने वोट के अधिकार की महत्ता और उसके योग्य प्रयोग के बारे में प्रेरित किया जाएगा।
आज यहाँ अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह सहित अभियान की शुरुआत करते हुए डिप्टी कमिशनर की तरफ से सिगनेचर बोर्ड पर अपने हस्ताक्षरों समेत''पराऊड टू बी ए वोटर''दर्ज़ किया गया। उन्होनें कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान का मंतव्य युवा वोटरों को ज़मीनी स्तर पर लोकतंत्र की मज़बूती के लिए आगे आने का न्योता दिया। उन्होनें कहा कि भारत नौजवानों का देश है और देश में लोकतंत्रीय जड़ों को ओर मज़बूत करने में युवा बड़ा योगदान निभा सकते हैं। उन कहा कि स्वीप मुहिम के अंतर्गत नौजवानों को चुनाव प्रक्रिया के साथ जोड़ने सम्बन्धित अनेक गतिविधियों बनाईं गई हैं जिससे वोट देने के संदेश को कोने -कोने तक पहुँचाया जा सके। उन्होनें कहा कि वोट देने का अधिकार बहुत लम्बे संघर्ष के बाद मिला है जिसकी महत्ता समझते हुए इस का प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। उन कहा कि जो युवा वोट बनाने के योग्य हैं वह 19 अप्रैल तक अपनी वोट बनवा सकते हैं। उन्होनें कहा कि नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर नये वोटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकती है और इस के इलावा ऐनराईड फ़ोन पर गुग्गल प्ले स्टोर से वोटर हेल्प लाईन एप भी डाऊनडोल करने पर वोट अप्लाई किया जा सकता है। इस से पहले के.ऐम.वी.कालज की प्रिंसिपल डा आतिमा शर्मा के नेतृत्व में छात्राएँ की तरफ से दोआबा चौक में लोगों को वोट की महत्ता के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वीप मुहिम के सहायक कोआरडीनेटर सुरजीत लाल,फील्ड प्रचार अधिकारी राजेश बाली, के.ऐम.वी.कालज की लोक संपर्क अधिकारी प्रो.मधू और अन्य उपस्थित थे।

DC INITIATES SIGNATURE CAMPAIGN TO ENSURE MASSIVE PARTICIPATION OF THE VOTERS IN LS POLLS

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी