` हिंडन नदी को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गोष्टी का आयोजन संपन्न
Latest News


हिंडन नदी को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गोष्टी का आयोजन संपन्न

organized under the chairmanship of Chief Development Officer for the purpose of clean Hindan rive share via Whatsapp

organized under the chairmanship of Chief Development Officer for the purpose of clean Hindan river


सोनू शर्मा,ब्यूरो चीफ इंडिया न्यूज सेंटर, गौतमबुद्धनगरः
हिंडन नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए 'निर्मल हिंडन अभियान' के अंतर्गत जैविक खेती कार्यशाला का आयोजन विकास परिसर गौतमबुद्धनगर में किया गया। जिसमें जनपद के सभी ब्लॉकों से जैविक खेती करने वाले किसानों ने प्रतिभाग किया। जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु बुलंदशहर के प्रगतिशील कृषक भारत भूषण त्यागी द्वारा जैविक खेती करके अपने उत्पाद  किसान उत्पाद समितियां बनाकर बाजार में विक्रय करने को कहा गया। भारत भूषण त्यागी ने बताया गया कि जैविक कृषि करके और जैविक खेती के उत्पाद का सही मूल्य प्राप्त कर जीवन शैली को अच्छा बना सकते हैं तथा अपने पर्यावरण को सुदृण कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित सभी किसानों को संकल्प दिलाया की सभी किसान मिलकर हिंडन नदी को स्वच्छ कर निर्मल करेंगे तथा पर्यावरण को स्वस्थ रखने हेतु जैविक कृषि को अपनाएंगे। जनपद के प्रगतिशील कृषक संजीव कुमार ने कहा कि किसान की आवश्यकता है कि वह अपने संसाधन सस्ते कम खर्चों में और आसानी से जुटाए और संसाधन उसे कहीं और नहीं उसकी अपने खेत से ही जुटाना होगा। इस दशा में जैविक खेती एक अच्छा सर्व सुलभ आसान विकल्प है।दादरी तहसील के प्रगतिशील कृषक ओमवीर द्वारा स्वयं के जैविक खेती के अनुभव को साझा किया गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी तन्वी शर्मा कृषि उत्पादन में मंदी के कारणों पर ध्यान केंद्रित कर कृषि उत्पादन बढ़ाने हेतु जल प्रबंधन, मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने और फसलों को बीमारी से बचाने पर जोर देने को कहा गया। उन्होंने बताया कि तीनो समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान जैविक खेती से किया जा सकता है। इसलिए रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को हतोत्साहित करते हुए जैविक खेती को प्रोत्साहन देना होगा। उप कृषि निदेशक उदय कुमार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने हेतु विभाग की योजनाओं के साथ - साथ फसल चक्र, बीज शोधन,भूमि शोधन के विषय में बताया गया और किसानों को अपनी खेती में इन तकनीकों का प्रयोग करने को कहा गया।कार्यक्रम का संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी अंबा प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।

organized under the chairmanship of Chief Development Officer for the purpose of clean Hindan rive

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी