` गणतंत्र दिवस के अवसर पर अर्ध सैनिक बलों और पंजाब पुलिस की 18 टुकडिय़ां लेंगी भाग
Latest News


गणतंत्र दिवस के अवसर पर अर्ध सैनिक बलों और पंजाब पुलिस की 18 टुकडिय़ां लेंगी भाग

18 CONTINGENTS OF PARAMILITARY FORCES AND PUNJAB POLICE TO PARTICIPATE IN IMPRESSIVE MARCH PAST ON REPUBLIC DAY share via Whatsapp

18 CONTINGENTS OF PARAMILITARY FORCES AND PUNJAB POLICE TO PARTICIPATE IN IMPRESSIVE MARCH PAST ON REPUBLIC DAY

·        DCP PRESIDES OVER MEETING TO FINALIZE THE DETAILS FOR THE PARADE


 डिप्टी कमिशनर पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रबंधों का लिया जायजा

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम जालंधर में करवाए जा रहे शानदार मार्च के पास्ट में अर्ध सैनिक बलों, पंजाब पुलिस, होम गार्ड, एन.सी.सी. स्काउट और गाईड की 18 टुकडिय़ों की तरफ से भाग लिया जायेगा। गणतंत्र दिवस से संबन्धित किये जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के लिए मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिशनर पुलिस जालंधर परमबीर सिंह परमार ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से राज्य में सब से बढिय़ा परेड पेश करने की पुरानी रिवायत को कायम रखा जायेगा। उन्होने कहा कि परेड के दौरान सीमा सुरक्षा बल्ल, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बलों (सी.आर.पी.एफ.) पंजाब पुलिस, पंजाब होम गार्ड, नेशनल कैडिट कॉर्प्स, स्काउट और गर्लज़ गाईड के साथ अन्य टुकडिय़ों की तरफ से भी कंधे के साथ कंधा जोड़ कर शानदार मार्च पास्ट पेश किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि इस के अतिरिक्त सी.आर.पी.एफ. और भारतीय फ़ौज के बैंड की तरफ से भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष पेशकारी के द्वारा समागम की शोभा बढाया जायेगा। इस के अतिरि1त मीटिंग में यह भी फ़ैसला किया गया कि गणतंत्र दिवस से संबन्धित रिहर्सलें 11 जनवरी से शुरू होंगी और फूल डरैस्स रिहर्सल 24 जनवरी को की जायेगी। डिप्टी कमिशनर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों को निर्देश दिये कि रिहर्सल और गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैडीकल टीमें भी तैनात की जायेंगी जिससे ज़रूरत पडऩे पर किसी भी तरह की कोई समस्या पेश ना आए। उन्होने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस से संबन्धित कडे प्रबंध करने के अतिरिक्त इस समागम में हिस्सा लेने वालों के लिए समागम में शामिल होने वाले लोगों और विद्यार्थियों के लिए पीने वाले पानी का भी प्रबंध किया जायेगा। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त लैफ. करनल (रिटा.) मनमोहन सिंह, कैप्टन इन्द्रजीत सिंह धामी, एस.एच.ओ. ऊँकार सिंह बराड़, उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल अवस्थी, बलजिन्दर सिंह और बी.एस.एफ., आई.टी.बी.पी., सी.आर.पी.एफ. और एन.सी.सी. और अन्य बलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

18 CONTINGENTS OF PARAMILITARY FORCES AND PUNJAB POLICE TO PARTICIPATE IN IMPRESSIVE MARCH PAST ON REPUBLIC DAY

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी