` डिप्टी कमिशनर ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को चुनावी स्टाफ को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश

डिप्टी कमिशनर ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को चुनावी स्टाफ को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश

DC ASKS AROs TO ENSURE BASIC FACILITIES FOR POLL STAFF DURING DUTY AT DISPATCH/RECEIVING CENTERS, POLLING STATIONS AND COUNTING CENTERS share via Whatsapp

DC ASKS AROs TO ENSURE BASIC FACILITIES FOR POLL STAFF DURING DUTY AT DISPATCH/RECEIVING CENTERS, POLLING STATIONS AND COUNTING CENTERS

·        APPOINTS DRO AS DISTRICT NODAL OFFICER FOR POLL PERSONNEL WELFARE


चुनावी स्टाफ की सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
डिप्टी कमिशनर -कम -जि0ला चुनाव अधिकारी जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को कहा है कि चुनावी डियूटी कर रहे कर्मचारियों को मतदान केन्द्रों तक भेजने और उनसे समान वापिस लेने और पोलिंग और गिनती केन्द्रों पर बुनियादी सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक प्रबंधों को सुनिश्चित किया जाये। सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की जिला प्रशासकीय कंपलै1स में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी शांतमयी और सुचारू ढंग से पूर्ण करने के लिए बड़ी मात्रा में चुनाव स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होने कहा कि चुनावी स्टाफ से चुनाव संबंधी डियूटी लेने के लिए उनको मतदान केन्द्रों के लिए रवाना करने और उन से चुनावी समान वापिस प्राप्त करने के लिए मुलभूत सुविधा जैसे ट्रांसपोर्ट, छाया, भोजन, पीने वाला पानी, रिफ्रैशमैंट,दवाईयां और शौचालया की सुविधा उपलब्ध करवानी ज़रूरी हैं। श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों अनुसार चुनावी स्टाफ को मतदान के लिए रवाना करने और चुनावी सामग्री का समान प्राप्त करने और पोलिंग और गिनती केन्द्रों पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाये । डिप्टी कमिशनर ने कहा कि चुनावी स्टाफ को पोलिंग केन्द्रों तक पहुंचाने और उन को वापिस लाने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ तालमेल किया जाये। उन्होने कहा कि जि़ला राजस्व अधिकारी पिंकी देवी को चुनावी स्टाफ की सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने कहा कि जि़ला नोडल अधिकारी की तरफ से चुनाव स्टाफ को बुनियादी सुविधा को विश्वसनीय बनाने जैसे पीने वाला पानी, शौचालया , स्वास्थ्य, चुनाव सामग्री प्राप्त करने वाले स्थान पर सहायता डेस्क स्थापित करने, रिहायश, भोजन, और अन्य सुविधा प्रदान करने के लिए तालमेल किया जायेगा। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि नोडल अधिकारी की तरफ से चयन स्टाफ के लिए भोजन के प्रबंध करने, मतदान से संबन्धित समान जल्दी जमा करवाने और रलीव करने, समय पर मान भता दिलाने और एक्स ग्रेशिया अनुदान /मुआवज़ा अगर कोई हो, फोटो पहचान पत्रों के प्रबंध करने को विश्वसनीय बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि चुनाव स्टाफ को रवाना करने और वापिस लाने के अतिरिक्त महिलाओं और विशेस ज़रूरतों वाले व्यक्तियों को सुविधा प्रदान करने के लिए ट्रांसपोर्ट नोडल अधिकारी-कम-सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारटी जालंधर से संपर्क किया जायेगा। वर्णनयोग्य है कि लोक सभा चुनाव दौरान केंद्र और राज्य सरकार, बैंकों और अन्य जनतक क्षेत्रों के 18000 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटियों पर लगाया जायेगा। उन्होने बताया कि इस के अतिरिक्त जि़ले के 1863 पोलिंग केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए 2329 चुनावी पार्टियों का गठन किया गया है। उन्होने कहा कि 9316 कर्मचारियों को प्रीजायडिंग अधिकारी, सहायक प्रोजायडिंग अधिकारी और चुनावी अधिकारी लगाया गया है। उन्होने कहा कि इसके अतिरि1त मतदान के बाद गिनती के लिए 122 टेबल लगाने के अतिरि1त लगभग 1000 माईक्रो आब्जर्वर मतदान के दौरान जि़ले में तैनात किये गए हैं।

DC ASKS AROs TO ENSURE BASIC FACILITIES FOR POLL STAFF DURING DUTY AT DISPATCH/RECEIVING CENTERS, POLLING STATIONS AND COUNTING CENTERS

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post