` मूर्ति स्थापना को लेकर दो सम्प्रदाय भिड़े , 15 लोग हिरासत में

मूर्ति स्थापना को लेकर दो सम्प्रदाय भिड़े , 15 लोग हिरासत में

Two sects fight with each other related to the establishment of the statue, 15 people detained share via Whatsapp

Two sects fight with each other related to the establishment of the statue, 15 people detained


अशफांक खा,बहराइचः
  शारदीय नवरात्रे के अवसर पर जिले में दुर्गा पूजा कार्यक्रम शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने की तैयारियों की उस वक्त कलई खुल गयी जब जनपद के  रिसिया थाना क्षेत्र के सिसई सलोन में बिना प्रशासनिक अनुमति के दुर्गा प्रतिमा रखने का प्रयास किया गया ।  परिणाम स्वरूप क्षेत्र के दो पक्ष आपस मे भिड़ गये ।  स्थिति की भनक लगते ही मौके पर पहुंची  पुलिस ने मोर्चा संभाल कर स्थिति को काबू कर लिया ।  इस तरह जिले को साम्प्रदायिक आग में जलने से बचा लिया गया।  जिला प्रशासन और पुलिस महकमे की ओर से नवरात्र शुरू होने से पूर्व मूर्ति स्थापना और विसर्जन कार्यक्रम पर खास तवज्जो देते हुए जगह जगह शांति समितियों की बैठकें कर हर कीमत पर शांति व्यवस्था बनाये रखने का दावा किया गया था ।  इस प्रयास में ये भी दावा किया गया था कि किसी भी नई जगह पर प्रतिमा स्थापित नही की जायेगी । पारम्परिक तरीक़े से इस पर्व को सम्पादित कराया जायेगा । लेकिन फिर भी जिले की पुलिस और प्रशासनिक तंत्र को भनक तक नही होने पायी और लोग प्रशासन को चुनौती देते हुए बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापना का दुस्साहस कर बैठे।  गनीमत रही कि क्षेत्र की शांति प्रिय जनता के सहयोग से पुलिस ने इस बिगड़ते माहौल को समय रहते काबू कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जनपद के थाना रिसिया में सिसई सलोन मोहल्ले में कुछ लोगो द्वारा नवरात्रि के अवसर पर बिना अनुमति के दुर्गा प्रतिमा को रखने का प्रयास किया गया जिससे दो पक्षो में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी पथराव हुआ पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुच गयी और स्थिति को नियंत्रित कर 15 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया, पकड़े गए लोगों पर धारा 147,148,149,307,295A,505(1)(c),336,353 IPC व 3 CLA Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । मौके पर शांतिव्यवस्था कायम है आवश्यक पुलिस बल मौजूद है। प्रशासन की तरफ से पहले से ही एलआइयू व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि बिना अनुमति के किसी भी विवादित जगह पर कोई प्रतिमा नही रखी जायेगी ।  घटना  की सूचना पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक सभाराज ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है ।

Two sects fight with each other related to the establishment of the statue, 15 people detained

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post